WhatsApp Screen Sharing: अब व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

आ रहा ये कमाल का फीचर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलते वाली है

WhatsApp Screen Sharing

कंपनी इसके लिए नए फीचर को जारी करने वाली है। नए फीचर की बीटा टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। इस फीचर में यूजर्स को वीडियो कॉल करते हुए, कॉल पर अन्य प्रतिभागियों को अपनी स्क्रीन का कंटेंट दिखाने के लिए एक बटन टैप करने में सक्षम होंगे

क्या है WhatsApp का नया फीचर ? इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.23.11.19 पर फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है। फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्टैंडर्ड एंड्रॉयड रिकॉर्डिंग / कास्टिंग पॉपअप की सहमति के बाद सिंगल टैप में यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Screen Sharing इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ( WhatsApp) यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स लाता रहता है. इन्हीं में से एक है स्क्रीन शेयरिंग फीचर, इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे. जैसे की जूम, टीम्स जैसे प्लेटफॉर्म्स ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा नेविगेशन बार में टैब की प्लेसमेंट में भी बदलाव किया गया है. इस बात की जानकारी WABetainfo ने दी है. आइए जानते हैं कैसे कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल

किन यूजर्स को मिलेगा Screen Sharing फीचर

बता दें, वॉट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए Android 2.23.11.19 अपडेट रिलीज किया है. इस अपडेट के तहत टेस्टर्स को नेविगेशन बार में नई टैब प्लेसमेंट के साथ स्क्रीन शेयरिंग फीचर मिलेगा. इस सुविधा के जरिए यूजर अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे.

ऐसे कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीन शॉट में बताया गया कि बॉटम नेविगेशन बार में नया आइकन जोड़ा गया है. वीडियो के दौरान जब यूजर इस बटन पर टैप करेंगे, तो सिस्टम स्क्रीन का कंटेंट रिकॉर्ड करके सामने वाले यूजर के साथ शेयर करेगा. रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर वॉट्सऐप के पुराने वर्जन के साथ ग्रुप वीडियो कॉल को सपोर्ट नहीं करेगा