WhatsApp में आया नया प्राइवेसी फीचर अब आप को अनजान नंबर नहीं करेंगे परेशान

WhatsApp में अब अनजान नंबर से आनी वाली कॉल आपको परेशान नहीं करेंगी कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से ये कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएंगी कैसे करे जाने

WhatsApp ने एक नया प्राइवेसी फीचर लाया किया है अब ऐप पर अनजान नंबर से आनी वाली कॉल्स यूजर्स को परेशान नहीं कर पाएंगी व्हाट्सऐप इस नए फीचर की मदद से अपने आप अनजान नंबर से आनी वाली कॉल को साइलेंट कर देगा प्राइवेसी सेक्शन में Calls के लिए नया ऑप्शन मिलेगा साथ ही, कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग की जांच करने के लिए नया Privacy Checkup फीचर भी पेश किया है आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं

WhatsApp Unknown call Silent feature

WhatsApp Screen Sharing

Meta के CEO ने आज Instagram चैनल के जरिए Silence Unknow Callers फीचर की घोषणा की है उन्होंने लिखा कि अब यूजर्स अनजान नंबर से आनी वाली व्हाट्सऐप कॉल को ऑटोमेटिक साइलेंस कर सकते हैं व्हाट्सऐप ने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाली कॉल अपने आप बंद हो जाएंगी और वे नोटिफिकेशन और ऐप की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी

कैसे करेगा काम

अगर आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp का यह नया फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। मेरे व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए यह फीचर उपलब्ध हो गया है।

इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में WhatsApp ओपन करें।
फिर व्हाट्सऐप के इस नए प्राइवेसी फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग में जाना होगा।
उसके बाद प्राइवेसी सेक्शन पर क्लिक करें।
फिर आपको Calls का एक टैब मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
अब आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन मिलेगा। इस टॉगल को ऑन करके फीचर को इनेबल कर लें।
इसे इनेबल करने के बाद जब आपको अनजान नंबर से कॉल आएगी तो फोन आपको “साइलेंट अनजान नंबर” मैसेज के साथ सिर्फ नंबर दिखाएगा।

इसके अलावा, कंपनी ने एक नया प्राइवेसी चैटअप फीचर की पेश किया है। इसके जरिए आप यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन आपको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं। साथ ही, पर्सनल कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं आप अपनी चैट्स के लिए अधिक प्राइवेसी ऐड कर सकेंगे। इसके अलावा, आप अपने अकाउंट के लिए भी अधिक प्रोटेक्शन लगा पाएंगे