Twitter में हो गया है बड़ा बदलाव Elon Musk लेकर आए ये नया फीचर

 नये बदलाव के बाद अब ट्विटर यूजर्स 280 नहीं बल्कि 10000 अक्षरों में ट्वीट कर सकेंगे 

Title 3हालांकि यह सर्विस उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं 

हालांकि यह सर्विस उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं

Twitter का तोहफा: 10000 कैरेक्टर्स में कर सकेंगे ट्वीट

हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क Twitter अकाउंट से हटा लिए जाएंगे 

अब Twitter के पेड यूजर्स 10 हजार अक्षर वाले बड़े पोस्ट लिख सकते

इतना ही नहीं बड़े पोस्ट के साथ-साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे 

यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा

वैसे ये फीचर उन लोगो के लिए खास हैं जिन्हे लम्बे पोस्ट लिखने की आदत थी लेकिन वो लिख नहीं पते थे 

पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए नीचे Learn More के बटन पर क्लिक करे