Latest News Update: Twitter Add New Feature अब 10 हजार अक्षर में कर सकते हैं पोस्ट, डिफरेंट स्टाइल में मिलेंगे फॉन्ट

Elon Musk लगातार ट्विटर को बेहतर बनाने की  कोशिश कर रहे हैं। अब ट्विटर के कंटेंट पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है। नये बदलाव के बाद अब ट्विटर यूजर्स 280 नहीं बल्कि 10000 अक्षरों में ट्वीट कर सकेंगे। इसके अलावा ट्विटर पर | टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी हालांकि यह सर्विस उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं

twitter Add New Feature

जब से Elon Musk ने Twitter को खरीदा है तब से यह Twitter वेबसाइट लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क Twitter अकाउंट से हटा लिए जाएंगे लेकिन अब इससे Twitter में एक बड़ा फीचर रिलीज किया गया है

Twitter ने शुक्रवार से अपने प्लेटफॉर्म में 10,000 लेटर्स वाले पोस्ट को एक्टिव कर दिया है यूजर्स अब बड़े पोस्ट करने में सकते हे Twitter ने शुक्रवार को पोस्ट करके बताया कि अब Twitter के पेड यूजर्स 10 हजार अक्षर वाले बड़े पोस्ट लिख सकते

इतना ही नहीं बड़े पोस्ट के साथ-साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे यूजर्स पोस्ट यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा 20 अप्रैल को सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क हटाने से पहले, ट्विटर ने शुक्रवार को एक फीचर पेश किया, जो पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए 10,000 अक्षरों वाले पोस्ट की अनुमति देता है। कंपनी ने बताया कि ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट्स को सपोर्ट करता है।