Tecno Spark 10 फोन 8GB रैम के साथ 10 हजार रूपये से भी कम कीमत पर जल्द होने वाला हे लांच जाने specifications के बारे में

हेलो दोस्तों आप को एक बजट स्मार्टफोन चाहिए तो आप आप के लिए बहुत बढ़िया फ़ोन होने वाला हे Tecno Spark 10 जो की जल्द भारत में लांच होगा जानते हे इसके खास फीचर और प्राइस के बारे में जी की फोन 5000 mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ के आएगा

Tecno Spark 10 4G Specifications

Tecno Spark 10

Tecno Spark 10 4G में MediaTek Helio G37 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ में 8GB तक रैम पेअर की गई है। इसमें 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है यह फोन Android 13 OS के साथ आता है जिस पर HiOS 12 स्किन मिलती है इसमें डिस्प्लै 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है

Tecno Spark 10Key Specs
PerformanceOcta core (2.3 GHz, Quad Core + 1.7 GHz, Quad core)MediaTek Helio G37 8 GB RAM
Display6.6 inches (16.76 cm)267 PPI, IPS LCD90 Hz Refresh Rate
Camera50 MP + CamerasDual LED Flash8 MP Front Camera
Battery5000 mAhFast ChargingUSB Type-C Port
osAndroid v13
price  Rs. 7400

tecno spark 10 4g camera

फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

tecno spark 10 4g battery

बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000 mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिल जाती है। चार्जिंग के लिए यह USB Type C पोर्ट के साथ आता है कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है

tecno spark 10 4g price in India

इसके प्राइस की बात करे तो लगभग Tecno Spark 10 price ₹9 Rs. 7400 रुपये हे

Author advice

टेक्नो कंपनी की बात करें तो टेकनो कंपनी जानी जाती है सस्ते और किफायती स्मार्टफोन के लिए जो कि हाल ही में लॉन्च हुआ है टेकनो का tecno spark 10 4g मोबाइल इससे पहले लांच हुआ था टेकनो स्पार्कप्रो वर्जन मोबाइल के जीता इस फोन में आपको लुक देखने को मिलता है पर इस फोन की सबसे खास बात यह है कि आपका बजट अगर कम है तो आप इसे जरूर खरीद सकते हे क्योंकि यह बहुत कम बजट का टेकनो का फोन है

किस टेक्नो स्पार्क में 6gb रैम है?

tecno spark 10 4g में इसमें 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है

क्या टेक्नो एक अच्छी कंपनी है?

टेक्नो मोबाइल फोन आपके लिए सही विकल्प है

क्या टेक्नो बैटरी दमदार है?

tecno spark 10 4g में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी साथ आता हे