Tata Group iPhone 15 बनाएगा मिलेंगे मेक इन इण्डिया आईफोन जाने कब होगा लॉन्च

Tata ग्रुप बनाएगा iPhone 15

देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) ने देश में ऐपल (Apple) का आईफोन (iPhone) बनाना शुरू कर दिया है। ऐपल के सीईओ टिम कुक पिछले महीने भारत की यात्रा पर आए थे। इस दौरान उनकी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ मुंबई में बैठक हुई थी। माना जाता है कि इस बैठक में दोनों के बीच भारत में मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लान के बारे में लंबी बातचीत हुई थी।

एक रिपोर्ट केमुताबिक ऐपल ने भारत में iPhone 15 सीरीज को बनाने के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है। इतना ही नहीं ऐपल की इस नई सीरीज के मेक इन इंडिया फोन को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले भारत में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और लक्सशेयर जैसी कंपनियां iPhone की असेंबलिंग करती रही हैं, लेकिन अब इस रेस में टाटा ग्रुप भी शामिल हो गया है। टाटा ग्रुप भारत में iPhone बनाने वाली चौथी कंपनी होगी। टाटा ग्रुप ने विस्ट्रॉन की इंडियन प्रॉडक्शन लाइन का अधिग्रहण कर लिया है, जहां iPhone 15 सीरीज को असेंबल किया

Tata ग्रुप बनाएगा iPhone 15 ! मेक इन इंडिया को मिलेगा

ट्रेंड फोर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप ने पिछले दिनों ताइवानी कंपनी Wistron Corp’s को खरीद लिया था, और अब स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारतीय कंपनी को ऐपल से नया आईफोन और आईफोन 15 प्लस मॉडल के निर्माण का ऑर्डर मिला है. बता दें कि इन दोनों फोन के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है.