अगर आप स्टाइलिश और लेटेस्ट स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो आपको 5000 रुपये के बजट में ब्रांण्डेड, लेटेस्ट स्मार्टवॉच आसानी से मिल जाएगी। इस बजट में मिलने वाली स्मार्टवॉच में बड़ी डिस्प्ले तो मिलेगी ही साथ में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे जैसे 5000 रुपये के बजट में कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल और 100+ तक स्पोर्ट्स फीचर्स मिलेंगे। यहां हम आपको ऐसी ही स्मार्टवॉच की जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में
आज हम आपको Smartwatch के बारे में बताएंगे जो कि 5000 से नीचे में सबसे बेस्ट प्राइस सबसे अच्छा वॉच आप कौन सा मिलेगा हम ने इस पर बहुत रिसर्च किया है और आपके लिए top 5 best smart watches for men under 5000 लेकर आए हैं लेकिन 1 साल पहले rs 10,000 के Smartwatch स्मार्ट वॉच आते थे उनमें जो फीचर थे अब ₹5000 की स्मार्ट वॉचेस में आ गए हैं जैसे कि ब्लूटूथ को ले जो कि ₹10000 की स्मार्ट वॉच में होता था अब आपको 5000 की Smartwatch में भी ब्लूटूथ कॉलिंग देखने को मिलेगा
Fire bolty bynamite smart watch
यह वाचक इंडियन ब्रांड है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है इस smart watch में 10 days battery life है अच्छा एप सपोर्ट है 100+ watch faces आते हैं इसमें और जब आप इसे देखोगें तो यह बहुत ही बढ़िया दिखता हैं इसमें सबसे खास फीचर है कि इसकी बड़ी स्क्रीन है जो 5 वॉच बताएंगे आपको उन में से सबसे बड़ी स्क्रीन इसी की हैं तो ये वैल्यू फॉर मनी के लिए बहुत ही बढ़िया बात है
Fastrack Fefiex hello smart watch
इस स्मार्ट वॉच में जो सबसे अच्छा फीचर लगा मुझे वह वॉइस असिस्टेंट 5000 के नीचे स्मार्ट वॉच होते हैं उनमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट नहीं मिलता है पर हम आपके लिए एक ऐसी वॉइस लाए हैं जो 5000 के नीचे हैं और उसमें वॉइस असिस्टेंट आपको मिल रहा है 1.65 inch की स्क्रीन इसमें आप को देखने को मिलेगी इसमें 5 दिन की बैटरी लाइफ आती है
और इस स्मार्ट वाच की बात करे तो तो फास्ट टैग बढ़िया ब्रांड है सिर्फ ₹4000 मेरे हिसाब से बहुत ही बढ़िया बात है और इसमें एक खास फीचर भी है जिसमें आपको inbuilt game भी देखने को मिलेंगे
Noise colorFit Pro 4 smart watch
इस वॉच में जो खास बात है इसका डिस्प्ले बड़ा है 1.72 inch का डिस्प्ले है इसमें आप को 500 के आस पास का ब्राइटनेस देखने को मिलेगा इसमें 150 वॉच फेसेज है 7 दिन की बैटरी लाइफ है और जो सभी वॉचेस में फीचर होते हैं वह सब तो है ही इसमें एक बहुत बढ़िया बात है इसकी प्राइस है ₹3299 और मुझे लगता है इस प्राइस में बहुत बढ़िया बात है
Dizo Watch R Talk smart watch
अगर आपको एक छोटा Mini Smartwatch चाहिए तो आपके लिए यह वॉच बहुत बढ़िया है इसका छोटा डिस्प्ले 1.3 इंच का डिस्प्ले है इसमें amoled display आता है इसमें सबसे बढ़िया है इसकी बैटरी लाइफ 10 दिन की बैटरी लाइफ पिकअप आपको मिलता है इसमें जो सभी वॉच में आता है Bluetooth Calling Smartwatch एप सपोर्ट टोटल फीचर इस वचन आपको मिलेंगे और हम प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस है ₹5000 और याद रखें इसमें एमोलेड डिस्प्ले आपको मिलता है एमोलेड डिस्प्ले होने की वजह से इसकी प्राइस ज्यादा हैं
Realme watch 3 Pro smart watch
इस स्मार्ट वॉच में GPS System आता हैं 1.78 इंची का बड़ा amoled display डिस्प्ले भी है और साथ इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ भी आती है 100 प्लस वॉच फेस कंपनी ने लांच किए हैं स्मार्ट वॉच में जो फीचर आते हैं वह सभी फीचर ही स्मार्ट वॉच और सबसे इंपोर्टेंट बैटरी लाइफ और डिस्प्ले के मामले में यह बहुत ही बढ़िया है इसकी प्राइस की बात करते हैं तो ₹4999 का आपको मिलेगा
ये भी पढ़े- Top 5 Best 5g Mobile Under 10,000 2023
author advice
दोस्तों अगर में आप को अपनी एडवाइस दू तो आप इसमें से वही वॉच ख़रीदे जो आप के बजट में आता हो इस आर्टिकल में आपको हमने 5 ऐसे स्मार्ट वॉच बताए हैं जो कि 5000 से कम की रेट में है और इन सभी स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अच्छी बैटरी पिकअप और एप सपोर्ट और अच्छी quality देखने को मिलेगी यह सभी वॉच आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर मिल जाएंगे आशा करते हैं यहां आर्टिकल आपको पसंद आया होगा