Samsung Galaxy S22 5G पर अभी भारी भरकम offer चल रहा हैं मजेदार ऑफर में जमकर खरीद रहे हैं लोग ये फ़ोन

सैमसंग के इस फ़ोन पर अभी भारी भरकम offer चल रहा हैं आप को नीचे फ़ोन के specifications और offer के बारे में डिटेल्स में बताया गया आइये जानते है इस तगड़े फ़ोन के offer के बारे में

samsung galaxy s22 5g specifications

samsung galaxy s22

इसके खास फीचर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो Samsung Galaxy S22 5G में 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4 के साथ आता है सैमसंग के इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S22Key Specs
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Fast Charging25 w
Battery Capacity3700 mah
Display6.10 inche
Operating Systemandroid 12
Rear Camera50 MP + 12 MP + 10 MP
Front Camera10 mp
Network Supportyes
Wi-Fi Supportyes
Sim Card Slotdual sim slot
BrandSamsung

Samsung Galaxy S22 5G offre price के बारे में जानते हैं

के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 75,999 रुपये से भी ज्यादा है लेकिन यह डिस्काउंट के बाद फिलिपकार्ड ऑफर 50899 रुपये में मिल रहा हे और ऐमज़ॉन पर आप को 52999 रूपये में मिल रहा है इसके अलावा अगर इस फोन पर बैंक ऑफर में लेना कहते हो तो और भी 10 प्रतिशत 1,000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल सकता है जिसके बाद यह फोन आप को सिर्फ 49,990 रुपये में मिल जाएगा

author advice

अगर आप इस फ़ोन को गेमिंग के लिए ले रहे हो या नार्मल काम के लिए ये फ़ोन दोनों में बेस्ट हैं आप इस फ़ोन में गेमिंग के साथ मल्टी टास्क भी कर सकते हो

FAQ

Is Galaxy S22 worth buying?

हा ये फ़ोन आप खरीद सकते हो क्यों की ये फ़ोन काफी अच्छा हैं इसके अलावा इस फ़ोन में गेमिंग भी आप कर सकते हो आराम से

Is Galaxy S22 waterproof?

हा ये फ़ोन वॉटर प्रूफ हैं आप इस फ़ोन को लगभग 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रख सकते हो अगर इससे ज्यादा रखते हो तो फ़ोन खराब होने के चांस बढ़ सकते हैं