redmi note 12 pro+ vs realme 10 pro+ दोनों में से कोनसा तगड़ा फ़ोन है

हेलो दोस्तों अगर आप ये Realme और Redmi एक फ़ोन लेना चाहते है और आप को समझ में नहीं आ रहा है कोनसा फ़ोन बेस्ट है वैसे तो दोनों कम्पनी अपने अपने को मार्किट में तगड़े फीचर के साथ लॉन्च करती रहती हैं पर आप इन दोनों फोनो में कोई एक फ़ोन लेना चाहते हो तो जानते है इस आर्टिकल में की कोनसा फोन में क्या फीचर है और क्या खासियत है इन दोनों फ़ोन में और आप के लिए कौन सा फ़ोन अच्छा साबित हो सकता है

redmi note 12 pro+ vs realme 10 pro+ स्पेसिकेसन के बारे में

redmi note 12 pro+ vs realme 10 pro+
redmi note 12 pro+Key Specs
PerformanceVERY GOOD MediaTek Dimensity 1080Octa core (2.6 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)8 GB RAM
Display6.67 inches (16.94 cm)395 PPI, AMOLED120 Hz Refresh Rate
Camera200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Primary CamerasLED Flash16 MP Front Camera
Battery4980 mAhHyper ChargingUSB Type-C Port
price rs 26,999
realme 10 pro+Key Specs
PerformanceOcta core (2.6 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)MediaTek Dimensity 10806 GB RAM
Display6.7 inches (17.02 cm)394 PPI, AMOLED120 Hz Refresh Rate
Camera108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Primary CamerasLED Flash16 MP Front Camera
Battery5000 mAhSuper VOOC ChargingUSB Type-C Port
price rs 24,999

Realme 10 Pro+ 5G में 3 स्टोरेज मॉडल आएंगे जिनमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज। वहीँ Redmi Note 12 Pro+ में दोही स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च हुए हैं 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और ये दोनों स्मार्टफोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करते हैं और दोनों में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है लेकिन सॉफ्टवेयर में अंतर है। Realme 10 Pro+ में Android 13 पर पर Realme UI 4.0 स्किन है और Redmi Note 12 Pro+ 5G में Android 12 पर MIUI 13 स्किन है

कैमरा के बारे में

किसी भी फ़ोन में कैमरा एक बहुत ही खास फ़ीचर है यहां Redmi Note 12 Pro+ के कैमरे को कंपनी ने काफी अच्छा बताया है इस फ़ोन में 200MP का OIS के साथ कैमरा है, जो HPX सेंसर के साथ आया है और वहीँ

Realme 10 Pro+ कामें कैमरा 108MP का है जो Samsung 1/1.67″ HM6 सेंसर, f/1.75 अपर्चर के साथ इसमें दिया गया है इसके अलावा आपको दोनों में सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलेंगे और सेल्फी के लिए दोनों में 16MP का फ्रंट कैमरा है

डिस्प्ले के बारे में

Realme 10 Pro+ 5G में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 800 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलेगी जबकि Redmi Note 12 Pro+ 5G में साइज़ तो वही 6.67-इंच का है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। लेकिन साथ ही इसमें Pro-AMOLED पैनल का दिया गया है स्क्रीन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1 बिलियन रंगों का सपोर्ट, डॉल्बी विज़न और 900 निट्स तक की ब्राइटनेस जैसे फ़ीचर भी हैं और इस पर आपको गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी मिलती है कुल मिलाकर देखें तो Redmi Note 12 Pro+ की डिस्प्ले बढ़िया है

बैटरी और कनेक्टिविटी के बारे में

Realme 10 Pro+ और Redmi Note 12 Pro+ दोनों में 5G, 4G, WiFi 802.11, ब्लूटूथ 5.2, GPS, GALILEO, GLONASS, टाइप-सी पोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ीचर हैं

price

कीमत की बात करे तो Realme 10 Pro+ भारत में तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। जबकि Redmi Note 12 Pro+ को केवल दो ही वैरिएंट में पेश किया गया है

Realme 10 Pro+

6+128GB – 24,999 रूपए
8+128GB – 25,999 रूपए
8+256GB – 27,999 रूपए

Redmi Note 12 Pro+

8+256GB – 26,999 रूपए
12+256GB – 29,999 रूपए

ये दोनी फ़ोन Flipkart पर उपलब्ध हे

Author Advice

हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन 30,000 रूपए से कम में प्रीमियम फ़ीचर देते हैं, लेकिन फिर भी कुछ फ़ीचर ऐसे हैं, जिनके कारण Redmi Note 12 Pro+ आगे है।सबसे पहले इसका 200MP का रियर कैमरा जो HPX सेंसर के साथ आया है और इसमें आपको 120W की फ़ास्ट मिलती हैइसके अलावा ये डिवाइस Pro AMOLED डिस्प्ले, जिसमें डॉल्बी विज़न सपोर्ट और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 है के इन सभी खस फीचर में Redmi का फ़ोन बेहतर है

FAQ

Redmi note 12 5G की बैटरी क्षमता कितनी है?

फोन में 4980 बैटरी के साथ आता हे

रेडमी नोट 12 प्रो की टैगलाइन क्या है?

चलते रहो, ध्यान लगाओ

रियल मी 10 प्रो की कीमत कितनी है?

रियलमी 10 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत ₹ 18,999

क्या रियलमी 10 प्रो में कैमरा क्वालिटी अच्छी है?

फोन में कैमरा 108MP का मिलता है जो की काफी बढ़िया कैमरा हे