हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे realme narzo n55 मोबाइल के बारे में जो की रियलमी की तरफ से हाल ही में लांच हुआ है और मार्केट में धमाका मचा रहा हैं अगर आपको एक बजट में न्यू स्मार्टफोन चाहिए तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है 18 अप्रैल दोपहर 12:00 से अमेजॉन पर इसकी सेलिंग स्टार्ट होगी इसमें आप ₹1,000 तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके कुछ अमेजिंग फीचर के बारे में
यहां फोन रियलमी की तरफ से हाल ही में लांच हुआ है यहां फोन एक बहुत स्टाइलिश लुक फोन है दिखने में फोन काफी जबरदस्त है काफी स्लिम स्मार्टफोन है और इंडिया में उसको दो वेरिएंट में लांच किया गया है अगर हम इस फोन के फीचर की बात करें तो कुछ इस प्रकार है realme narzo n55 मोबाइल 12 अप्रैल 2023 में लॉन्च हुआ था
realme narzo n55 specifications
Realme Narzo N55 में 6.72 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 680 की पीक ब्राइटनेस मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरोज मिलता है
Realme Narzo N55 | Key Specs |
---|---|
Processor | helio g88 |
Fast Charging | SuperVOOC फास्ट चार्जिंग |
Battery Capacity | 33 wat |
Display | 6.72 inch full HD+ display |
Operating System | Android 13 |
Rear Camera | 64 mp |
Front Camera | 16 mp |
varient | 64GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM |
Sensors | Fingerprint |
Sim Card Slot | dual sim slot |
Audio Jack | 3.5 mm |
Loudspeaker | average |
Wi-Fi Support | yes |
Network Support | yes |
realme narzo n55 camera
इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है
realme narzo n55 display
यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.72-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। realme narzo n55 फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर के साथ आता है। realme narzo n55 33W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है फोन को Prime Black और Prime Blue कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है
realme narzo n55 battery
Realme Narzo N55 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो की 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं .चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि फोन 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा ये अब तक का सबसे दमदार फ़ोन हैं जो मार्किट में लॉन्च हुआ हैं
realme narzo n55 sale in india
realme narzo n55 sale price की बात करे तो आप को इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत है 10,999 रुपए और 6GB + 128GB स्टोरेज फ़ोन की कीमत है 12,999 रुपए. इसकी पहली सेल 18 से 21 अप्रैल के बीच चलेगी. 10,999 वाले फोन पर सेल में 500 रुपए की छूट मिलेगी. वहीं 12,999 रुपए वाले वेरिएंट पर 1,000 रुपए की छूट के बाद फोन की कीमत 10,499 रुपये और 11,999 हो जाती है. इसे Amazon से खरीदा जा सकता है एक अच्छे डिस्काऊंट के साथ में
author advice
अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हो तो जल्दी करोड़ ले क्युकी ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए हैं और इसके अलावा और भी ऑफर वाले फ़ोन हमारे साइट पर आते रहते है तो आप चेक कर सकते हैं
FAQ
नारजो n55 की कीमत क्या है?
इस फ़ोन में दो वैरिएंट आते है 64GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM में आप इन दोनों में से जो भी फ़ोन लेना चाहते है वो फ़ोन आप को ऑफर पर 10,999 से 12,999 तक में मिल जायगा बाकि आप हमारे साइट पर जाके डिटेल्स चेक कर सकते हो
क्या realme narzo n55 वाटरप्रूफ है?
नहीं ये फ़ोन वाटरप्रूफ फ़ोन नहीं हैं आप realme का कोई और फ़ोन वॉटर प्रूफ में देख सकते हो