oneplus nord ce 3 lite vs realme 10 pro | हाली में लॉन्च हुए फ़ोन में जाने कोन सा है बेस्ट

हेलो दोस्तों आज हम आपको oneplus nord ce 3 lite vs realme 10 pro के बारे में बताएंगे कि आपके लिए कौन सा बैटर है कौन सा अच्छा फोन है जो आपको लेना चाहिए अगर आप इन दोनों फोन में से एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बहुत बेहतरीन जानकारी दी गई है जो कि आपको दोनों फोन में से एक अच्छा फोन लेने में मदद करेगी

वैसे इन दोनों फोन में कोई ज्यादा फर्क तो नहीं है बट तीन ऐसी चीज है जो कि एक फोन में बहुत बढ़िया आ रही है जो कि हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे वह यह भी बताएंगे कि आप  कौनसा मोबाइल फोन लेना चाहिए

smartphone में उसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत मायने रखती है सबसे पहले डिजाइन की बात करते हैं तो दोनों ही smartphone डिजाइन के मामले में बढ़िया लग रहे हैं पर oneplus का लुक realme में 10 प्रो से बढ़िया है और दोनों ही प्लास्टिक बॉडी में आते हैं पहले आपको बताते हैं कि एक मोबाइल फोन में सबसे जो मेन मेन चीजें होती है उसके बारे में डिस्प्ले के मामले में दोनों मोबाइल सेम है

oneplus nord ce 3 lite के बारे में बताने वाला हु 

oneplus nord ce 3 lite vs realme 10 pro

oneplus nord ce 3 lite camera quality

oneplus के नए फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 108mp का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2mp का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2mp का मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी के लिए 16mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 1080p 30fps तक की वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है

OnePlus Nord CE 3 Lite battery

OnePlus Nord CE 3 Lite के साथ 5,000mAh बैटरी और 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है

oneplus nord ce 3 lite 5g – full phone specifications

फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है।

फोन के साथ 6nm वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 मिलता है। फोन की ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसमें स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट दिया गया है।

oneplus nord ce 3 liteKey Specs
ProcessorSnapdragon 695
Battery5000 mAh
Fast Charging67 wat SuperVOOC
Display6.72 inch LCD
Operating Systemandroid 13
Rear Camera108 mp+2 mp+2 mp
Front Camera16 mp
Brandone plus
Wi-Fi Supportyes

oneplus nord ce 3 lite price

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ; MRP. 8 GB RAM+128 GB Storage: ₹19,999

8 GB RAM+256 GB Storage: ₹21,999

realme 10 pro

oneplus nord ce 3 lite vs realme 10

realme 10 pro specifications

Realme 10 Pro smartphone में 6.72-इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और एड्रेनो 619 GPU से लैस है। इसमें 8GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है Realme 10 Pro India दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 18,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज

realme 10 proKey Specs
ProcessorSnapdragon 695
Battery5000 mAh
Fast Charging33 wat
Display6.72 inch HD+ IPS LCD
Operating Systemandroid 12
Rear Camera108 mp+2 mp+2 mp
Front Camera16 mp
Brandrealme
Wi-Fi Supportyes

realme 10 pro camera quality

कैमरा फीचर्स में f/1.8 अपर्चर के साथ 108MP का प्राइमरी लेंस, B&W पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2MP का सेंसर दिया गया है। फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लए 16MP का सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

realme 10 pro  battery

फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है और ये 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

realme 10 pro price in india

realme 10 Pro 5G price in India starts from Rs. 18,999. realme 10 Pro 5G is Rs. 18,999 at 6 GB RAM / 128 GB internal

इन दोनों मोबाइल के कैमरे की खास बात यह भी है कि इनमें हाई क्वालिटी कैमरा मिलता है लेकिन आप इसमें 4K रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसमें स्नैप ड्रैगन 695 5G का प्रोसेसर लगा है इसके लिए इसके द्वारा 4K रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे इस बजट में ये भी बेस्ट हैं

author advice

अब आपको हम बताते हैं कि दोनों में से बेस्ट फोन कौन सा है जो खास तीन फीचर है वह 1 प्लस में है और यह दोनों में से यह वनप्लस फोन बहुत बढ़िया फोन है पहला पॉइंट यह है कि पीछे का बैक पैनल भी बहुत बढ़िया है 1 प्लस का और रियल में 10 प्रो से अच्छा है इसका कैमरा क्योंकि वनप्लस का जो कैमरा फीचर रहते हैं वह बहुत बढ़िया रहते हैं इसके बाद इसमें जो चारजर है वह 67 वाट का चार्जिंग परफॉर्मेंस देता है यह तीन चीज ऐसी है जो कि रियल मे 3 प्रो से अच्छी परफॉर्मेंस वनप्लस में मिलती है

FAQ

क्या OnePlus Nord CE 5G वाटरप्रूफ है?

नहीं ओने प्लस का ये फ़ोन वाटरप्रूफ फ़ोन नहीं हैं अगर आप वाटरप्रूफ फ़ोन देख रहे हैं तो कोई और फ़ोन आप देखे ये नहीं

क्या OnePlus Nord CE 5G खरीदने लायक है?

जी हा ये फ़ोन काफी अच्छा हैं गेमिंग के लिए भी और इसके अलावा इस फ़ोन में आप नार्मल काम भी कर सकते हो आप

क्या वनप्लस नॉर्ड सीई 5g वायरलेस चार्जिंग है?

नहीं ये फ़ोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता हैं

क्या रियलमी 10 प्रो गेमिंग के लिए अच्छा है?

जी हा ये फ़ोन गेमिंग के लिए अच्छा हैं क्यों की इस फ़ोन में Snapdragon 695 का प्रोसेसर आता है जो गेमिंग के लिए अच्छा है आप इस फ़ोन को गेमिंग के लिए ले सकते हो इस फ़ोन में आप Pubg, Bgmi, Free Fire जैसे गेम भी खेल सकते है

रियलमी या वीवो में से कौन बेहतर है?

वैसे तो दोनों ही फोने अपने अपने जगह बेहतर है लेकिन आप realme का ये फ़ोन ले सकते हो जो की आप के लिए बेस्ट हैं इसके लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पैर क्लिक कर के देख सकते हो