हेलो दोस्तों अगर आप OnePlus Nord CE 3 Lite और Poco X5 में से कोई एक फ़ोन लेना चाहते हो और आप को समझ में नहीं आ रहा हे कोन सा फ़ोन ख़रीदे तो इस आर्टिकल में हम आप को इन दोनों फोनो की कम्पेयर कर के कुछ खास फीचर बतायेगे जी की आप को फ़ोन लेने में मदत करेगा
अभी हाली में ही OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 लॉन्च किया है बता दें कि इसमें कई शानदार फीचर्स है जो आप को पसंद आएंगे। आइये जानते हैं कि फोन POCO X5 क्या खाश फीचर हे
OnePlus Nord CE 3 Lite और POCO X5 दो काम बजट के फ़ोन हे, जिन्हें हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है दोनों फोन लगभग सेम प्राइस में और सेम फीचर्स देते हैं लेकिन इनमें आपको कुछ अंतर देखने को मिल जाते हैं यहां हम आपको दोनों फोन की खूबियों के बारे में बताएंगे
OnePlus Nord CE 3 Lite और Poco X5
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8GB + 128GB की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, POCO X5 5G के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है
OnePlus
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G | Key Specs |
---|---|
Performance | Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 1.7 GHz, Hexa Core)Snapdragon 6958 GB RAM |
Display | 6.72 inches (17.07 cm)392 PPI, IPS LCD120 Hz Refresh Rate |
Camera | 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Primary CamerasLED Flash16 MP Front Camera |
Battery | 5000 mAhSuper VOOC ChargingUSB Type-C Port |
os | Android v13 |
price | 8GB + 128GB rs 19,999 |
POCO
POCO X5 | Key Specs |
---|---|
Performance | Octa Core (2.2 GHz, Dual Core + 1.7 GHz, Hexa Core)Snapdragon 695 6 GB RAM |
Display | 6.67 inches (16.94 cm)395 PPI, Super AMOLED120 Hz Refresh Rate |
Camera | 48 MP + 8 MP + 2 MP Triple Primary CamerasDual LED Flash13 MP Front Camera |
Battery | 5000 mAhFast ChargingUSB Type-C Port |
OS | Android v12 |
price | 6GB + 128GB rs 18,999 |
इन दोनों फ़ोन की डिस्प्लै के बारे में
OnePlus Nord CE 3 Lite में 120Hz तक अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ LCD स्क्रीन दी गई है और POCO X5 में एक निश्चित 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले है OnePlus का Nord CE 3 Lite डिस्प्ले 6.72 इंच का है POCO X5 का डिस्प्ले 6.67 इंच हे कलर ऑप्शंस की बात दोनों फ़ोन में आप को तीन कलर देकने को मिलते हे
दोनों फोनो के प्रोसेसर की बात करे तो
दो स्मार्टफोन एड्रेनो 619L जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर को सपोर्ट करते हैं लेकिन OnePlus Nord CE 3 Lite की क्लॉक स्पीड अधिक है दोनों स्मार्टफोन 6GB या 8GB रैम के साथ आते हैं दोनों फोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करते हैं
दोनों फोनो की बैटरी बैटरी की बात करें तो
दोनों फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आते हैं लेकिन नॉर्ड सीई 3 लाइट POCO X5 की 33W फास्ट चार्जिंग में तेज 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग देता है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जबकि पोको X5 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और इन्फ्रारेड सेंसर दोनों के साथ आता है
दोनों फोनो में कैमरे की बात करें
एक फ़ोन के लिए कमरा बहुत खास होता हे इसलिए OnePlus Nord CE 3 Lite में 108MP सेंसर के साथ एक हाई रिजॉल्यूशन वाला में कैमरा है, जबकि POCO X5 पर 48MP सेंसर है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 13MP 16MP का फ्रंट कैमरा है
अगर आप को इन दोनों फ़ोन में से एक फ़ोन लेना हे तो हमारे हिसाब से आप को OnePlus Nord CE 3 Lite क्योकि POCO X5 के फ़ोन से इस फ़ोन में आप को ज्यादा फीचर मिलते हे हलाकि POCO X5 फ़ोन भी बढ़िया हे
Author Advice
अगर आप इन दोनों को होने से एक अच्छा फोन करना चाहते तो हमारे हिसाब से तो OnePlus का फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है अगर आपका बजट कम है आपको POCO फोन भी ले सकते
FAQ
क्या वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी डुअल सिम है?
जी है कनेक्टिविटी विकल्प डुअल सिम 5जी कनेक्टिविटी, 4जी वीओएलटीई दिया गया हे
क्या OnePlus Nord CE 5G वाटरप्रूफ है?
जी नहीं यह फ़ोन वाटर प्रूफ नहीं है
पोको एक्स5 भारत में लॉन्च हो गया है?
जी हां पोको एक्स5 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
क्या पोको एक्स5 प्रो वाटरप्रूफ है?
जी नहीं पर इसमें आप को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग दिया गया हे