दोस्तों अगर आप इस टाइम पर oneplus mobile under 20000 में फोन खरीदना चाहते हो तो आपको आज हम 2 ऐसे फोन बताएंगे जो कि आपके बजट में भी रहेंगे और अभी वह oneplus mobile trending में चल रहा हैं इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही कमाल का है इसीलिए दोस्तों oneplus दूसरे फोन से सबसे अलग Phone है और लोग इसे पसंद करते हैं
oneplus nord ce 3 lite 5g review
यह जो smartphone हम आपको बता रहे हैं इसकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है oneplus की तरफ से जो कि बहुत पॉपुलर हो रहा है और इसके पॉपुलर होने का कारण है कि एक बजट फोन है oneplus के फैन काफी इंतजार करते हैं कि नया नोट oneplus कब आएगा लेकिन अभी oneplus ने हाल ही में लॉन्च किया है oneplus nord ce 3 lite 5g के बारे में बतायंगे की इसमें किया किया खास फ्यूचर हैं आइये जानते है इसके बारे में
oneplus nord ce 3 lite 5g मैं सबसे अच्छी बात है कि यह प्रेम प्रीमियम कलर और प्रीमियम लुक में आता है या फोंट स्टाइल स्टाइलिश फोन है 8.3 mm की इसमें चिप हैं और इसमें सबसे खास बात यह है कि प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया है इसमें एक हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट मिलता है जिसमें आप चाहे तो एक सिम और एक एसडी कार्ड यूज कर सकते हैं या फिर 2 सिम यूज कर सकते हो अगर इसकी वेट की बात करे तो वह 190 ग्राम का है अगर आप इसमें high quality game खेलते हो तो ये फ़ोन काफी cool रहेगा इसमें आप Pubg और free fire जैसे गेम भी खेल सकते हो
oneplus nord ce 3 lite 5g specifications
इसकी डिस्प्ले की बात करते हैं तो इसकी डिस्प्ले 6.72 इंच की full hd+ resolution साथ ही में एक LCD PANEL भी है साथ में इसका प्रोसेसर भी हाई प्रोसेसर है गोल्ड कम स्नेप ड्राइवर का प्रोसेसर लगा है इसमें 128 GB / 256 GB UFS 2.2 STORAGE हैं oneplus nord ce 3 lite मैं गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करते हैं तो वह तो एक हाई लेवल की है काफी बढ़िया है इस फोन में ANDROID OS 13 और उसके ऊपर ऑक्सीजन ओएस 30.1 की यह जो इन्हें गेमिंग के लिए बहुत ही बढ़िया है oneplus के इस फ़ोन में game काफी स्मूथ रन करता हैं और हम बात करते हैं oneplus nord ce 3 lite 5g के battery backup के बारे में तो इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है जो की आराम से 2 दिन तक चल जायगा जो कि इस मोबाइल के लिए बहुत ही बढ़िया बैटरी है और यही पर चार्जिंग की बात करें तो 67W SUPERVOOC FAST CHARGING को सपोर्ट करता है इसके हिसाब से 30 मिनट में आप 80% परसेंट मोबाइल को चार्ज कर सकते हो
oneplus nord ce 3 lite 5g camera quality
अगर इसके कैमरा quality की बात करे तो इसमें 108mp का रियर कैमरा और इसके साथ इसके बैक पर 2Mp का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है अब अगर बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें सेल्फी के लिए 16mp का कैमरा दिया गया हैं
oneplus nord ce 3 lite 5g details
- Display
- 6.72-inch (1800×2400)
- Processor
- Qualcomm Snapdragon 695
- Front Camera
- 16MP
- Rear Camera
- 108MP + 2MP + 2MP
- RAM
- 8GB
- Storage
- 256GB
- Battery Capacity
- 5000mAh
- OS
- Android 13
oneplus nord ce 3 lite 5g price
अगर बात करे इस phone के price के बारे में तो मार्किट में 2 इसके अलग अलग वैरिएंट मौजूद हैं इसका पहला वैरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता हैं जो की आप को amazon और flipkart पर मात्र ₹19,999 रुपए में मिल जायगा वही इसका दूसरा वैरिएंट 8GB रैम 156GB स्टोरेज के साथ आता हैं जो की आप को amazon और flipkart पर मात्र ₹21,999 रुपए में मिल जायगा
oneplus nord ce 2 lite 5g review
दोस्तो यह फोन oneplus की तरफ से बहुत ही बढ़िया फोन है जो कि सबसे सस्ता फोन है और इसमें बहुत ही कमाल के पिक्चर देखने को आप को मिलते हैं यहां पर दोस्तों इसके डिजाइन की बात करें तो कंप्लीट पोली कार मेट बॉडी के साथ आता है यहां पर वेट की बात करें तो 195 ग्राम इसका वेट है साथ ही इसमें आप को मिलता हैं साइड बटन वाला फिंगरप्रिंट इसमें एक सिंगल स्पीकर भी मिलता है
oneplus nord ce 2 lite 5g specifications
और इसके अपडेट की बात करें तो इसमें आपको 2 साल तक एंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलता है एंड्राइड 13 एंड्राइड14 दोनों ही आपको इस फोन में देखने को मिलेंगे अगर इसकी डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.59 FHD+IPS CCD देखने को मिल जाती है गोरिल्ला ग्लास वर्जन 3 का प्रोडक्शन मिल जाता है
Features की बात करे
AI Scene Enhancement, Slo-mo, Dual-view Video, HDR, Nightscape, Portrait mode, Pano, Retouching, Filters ये सब भी आप को इसमें देखने को मिलेंगे
oneplus nord ce 2 lite 5g Camera
इस फोन के कैमरे की बात करते हैं तो वहां बहुत बढ़िया है इस फोन के बैक साइड में आपको मिलेगा ट्रिपल कैमरा का शॉट 64MP + 2 MP + 2 MP वही इसमें Selfie camera की बात करें तो इसका सेल्फी कैमरा है 16mp और इसकी ऑफिशल वेबसाइट में बताया गया है कि इसका सेल्फी कैमरा सोनी का imx471 मिल जाता है
oneplus nord ce 2 lite video recording की बात करे
इस फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग फ्रंट और बैक कैमरे में बहुत ही बढ़िया quality में होती है जो की आपको 1080p video at 30 fps Slow Motion, 720p video at 120 fps Time-Lapse, 1080p पर Video editor भी देखने को मिलेगी oneplus note C2 lite में वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों कैमरे से आपको फुल HD में रिकॉर्डिंग करने को मिल जाएगी वही इसमें LED Flash Zoom 1x – 6x Autofocus Multi Autofocus (PDAF+CAF) भी देखने को मिलेगा
ये भी पढ़े- Top 5 Best Smart Watches For Under 5000
oneplus nord ce 2 lite 5g price की बात करे
इस फोन के प्राइस की बात करते हैं तो फ्लिपकार्ट पर ₹18999 का मिलता है और अगर आप डिस्काउंट या किसी ऑफर में लेते हो तो आपको और भी सस्ता यह मिल जाएगा
Author Advice
अगर आपको 20,000 के अंदर एक स्मार्टफोन चाहिए तुम हमारे हिसाब से यह स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया है जो कि हाल ही में ही लांच हुआ है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं इस की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है अगर आप गेम के लिए लेना चाहते हैं तो गेम के लिए भी बहुत बढ़िया फोन है अगर आप कैमरा के लिए लेना चाहते हो तो कैमरे के लिए भी बहुत बढ़िया फोन है वैसे तो इस फोन में हाई लेवल की future हैं
Is OnePlus Nord CE 3 Lite 5G waterproof?
आप को बता दू की ये फ़ोन वॉटर प्रूफ नहीं हैं ये फ़ोन वॉटर रेसिडेंट हैं
Is OnePlus better than iPhone?
वैसे तो देखा जाय तो one plus के फ़ोन काफी अच्छे मने जाते हैं मार्किट में और इस फ़ोन में प्रोसेसर भी काफी कमाल का आता हैं लेकिन बात करे iphone की तो अभी one plus को काफी काम करना होगा अपने फ़ोन पर क्यों की ये फ़ोन अभी iphone को टककर नहीं दे सकता हैं
Is OnePlus CE2 Lite worth buying?
वैसे तो one plus के फ़ोन अच्छे होते हैं तो आप इस फ़ोन को खरीद सकते हो आराम से