Micromax Bharat 2 phone : – सबसे कम budget मे लाया Micromax Bharat का यह फोन, जो महंगे स्मार्टफोन नही खरीद सकते उनके लिए यह स्मार्टफोन ठीक रहेगा क्योंकि इस फोन का price बहुत कम है तो जाहिर सी बात है इसमे कुछ कमी भी होगी और कुछ फीचर्स भी दिया गया होगा तो चलिए इसके फीचर्स के बारे मे आपको बताता हु
Micromax Bharat 2 Specifications
इस फोन मे आपको 4″ Inches का WVGA डिस्प्ले मिल जायेगा और revolution 480*800 pixel का है और इस फोन मे ऑपरेटिंग सिस्टम Android 6.0 पर काम करता है एवं इस स्मार्टफोन मे 1.3 GHz का spectrum SC9832 का प्रोसेसर दिया गया है और इस फोन का वजन 120 gram का है
और इसके अलावा इस फोन मे स्टोरेज की बात करे तो इसमे 512 MB का RAM दिया गया है एवं 4 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और इसमे 32 GB का SD card लगा सकते है
Micromax Bharat 2 Camera Performance
इस स्मार्टफोन मे कैमरा बैक साइड में 2 MP का रियर कैमरा दिया गया है एवं फ्रंट साइड मे 0.3 MP का सेलफी कैमरा दिया गया है वैसे इस budget मे इसका कैमरा क्वालिटी ऐसा ही मिलेगा
Micromax Bharat 2 Price in India
इस स्मार्टफोन की price के बारे मे बात करे तो इस फोन का Price 3,999 rs है और इस स्मार्टफोन मे बैटरी 1300 MAH की बैटरी दिया गया है
Micromax Bharat 2 के Disadvantages
इस स्मार्टफोन के अवगुण के बारे मे बात करे तो इसमे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नही मिलेगा और 4G सपोर्ट करता है 5G नही इस स्मार्टफोन को आप ज्यादा फीचर्स का लाभ नही ले पाएंगे सिर्फ आप calling, video देखने, एवं थोड़ा बहुत इंटरनेट चला सकते हैं
लेकिन अगर आप ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो यह फोन हैंग भी होने लगता है तो आप अपने हिसाब से देख लेना और इस अर्टिकल को दोस्तो मे share भी कर सकते हो