lava blaze 2 price in india | Lava ने लॉन्च किया सस्ता फोन तगड़े फीचर्स वाला

Lava Blaze 2 Price: सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो लावा ने एक नया फोन लॉन्च किया है. ये फोन 9 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 6GB RAM मिलता है. फोन में ग्लास बैक मिलता है, जो इसके डिजाइन को आकर्षक बनाता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स. कंपनी ने ये फोन उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में हैंडसेट चाहते हैं. लावा का ये फोन आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Lava ने लॉन्च किया सस्ता फोन, 9 हजार रुपये से कम है कीमत, 6GB RAM और 5000mAh बैटरी

lava blaze 2 price in india

Lava ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने लो बजट सेगमेंट में Lava Blaze 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, UNISOC प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में ग्लास बैक डिजाइन मिलेगा. फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है.

Lava Blaze 2 की कीमत

लावा ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Lava Blaze 2 को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन को आप ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को Amazon और लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

lava blaze 2 specifications

इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन में आप को 6.50 inch का डिस्प्ले मिल जायगा और इसके साथ इस फ़ोन में अआप को 6GB RAM और 128GB स्टोरेज भी देखने को मिलेगा इस फ़ोन में कैमरा क्वालिटी की बात करे तो वो कमाल की हैं जिसमे आप को 13MP + 2MP रियर कैमरा और इसके साथ वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जायगा

lava blaze 2Key Specs
Display6.50-inch (720×1600)
Front Camera8MP
Rear Camera13MP + 2MP
brandLAVA
Battery Capacity5,000 mAh
OSAndroid 12
Fast Chargingno
Network Supportyes
Wi-Fi Supportyes
Sim Card Slotdual sim slot
Audio Jack3.5 mm
Loudspeakeryes

author advice

अगर आप ये फ़ोन लेने की सोच रहे हो तो आप इस फ़ोन को गेमिंग के लिए मत लेना क्यों की ये फ़ोन गेमिंग के लिए नहीं हैं अगर आप इस फ़ोन में गेमिंग खेलोगे तो आप का फ़ोन काफी हैंग करेगा इस फ़ोन में आप नार्मल काम के लिए या कालिंग के लिए सही हैं इसके अलावा आप इस फ़ोन में वीडियो और मूवी भी देख सकते हो अगर आप गेमिंग के लिए फ़ोन देख रहे हो तो और फ़ोन देख लो अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर कर देना

FAQ

क्या lava blaze 2 गेमिंग के लिए अच्छा है?

नहीं इस फ़ोन में गेम खेलोगे तो आप का ये फ़ोन काफी हैंग करेगा इससे अच्छा है की आप कोई और फ़ोन देख लो अगर आप अपना बजट हाई कर सकते हो तो

क्या lava blaze 2 वायरलेस या fast charging है?

नहीं इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग नहीं है और ना ही वायरलेस चार्जिंग हैं