iQOO Z7 5G सबसे सस्ता OIS कैमरे वाला best smartphone under 20000 5G से भी काम में जाने इसके फीचर

हेलो दोस्तों आज हम आप को iQOO की तरफ से आने वाला iQOO Z7 5G सबसे सस्ता OIS कैमरे वाला फ़ोन के बारे में बतायेगे जी की आप को 20 हजार से भी काम प्राइस में मिलता हे इस फ़ोन की खसिया ये हे की ये फ़ोन 20 हजार रुपए के निचे आता हे और हर किसी फ़ोन में ऐसे फीचर देखने को नहीं मिलते हे जो की  इस फ़ोन में आप को मिलते हे अब आप को बताते हे इसके खास फीचर के बारे में

iQOO Z7 5G

iQOO Z7 5G

इसके डिजाइन की बात करे तो इस फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन काफी स्टाइलिश और बढ़िया लगता है बैक पैनल पर लाइट-रिफ्लेक्टिव और कलर बदलने वाला स्पार्कल डिजाइन है

iqoo z7 5g specifications

iQOO Z7 5GKey Specs
PerformanceOcta core (2.5 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)MediaTek Dimensity 920 6 GB RAM
Display6.38 inches (16.21 cm)413 PPI, AMOLED90 Hz Refresh Rate
Camera64 MP + 2 MP Dual Primary CamerasLED Flash16 MP Front Camera
Battery4500 mAhFlash ChargingUSB Type-C Port
osAndroid v13
price ₹18,999

iQoo Z7 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुल HD+ (2400 x 1080) रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 दिया गया है इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 920 SoC है इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64MP का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ और 2 MP का पोट्रेट लेंस है इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर एक सेंट्रल होल पंच कटआउट में दिया गया है

iqoo z7 5g camera

iQOO Z7 5G के कैमरा की बात करे तो बहुत खास हे क्यों की iQOO Z7 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 64MP का है इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है जो की कैमरे के लिए बहुत खास होता हे दूसरा लेंस 2MP का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में 16MPका कैमरा दिया गया है कीमत के हिसाब से फोन का प्राइमरी कैमरा बहुत अच्छा हे फोन के साथ वीडियो स्टेबलाइजेशन काफी बढ़िया है iQOO Z7 5G में रियर कैमरे के साथ आप 30fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं फ्रंट कैमरे के साथ 30fps पर 1080P तक वीडियो को शूट किया जा सकता है

iqoo z7 5g display

iQOO Z7 5G में 6.38 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो कि 2400  1080 रिजॉल्यूशन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज एडजस्टेबल टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है

iqoo z7 5g battery life

फोन में 4,500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 44 वाट का चार्जर मिलता है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 25 मिनट में 50 परसेंन तक चार्ज किया जा सकता है

iqoo z7 5g price in india

इसके प्राइस की बात करे तो कुल मिलाकर 20 हजार से कम कीमत में iQOO Z7 5G इसके फीचर के हिसाब से बहुत बढ़िया हे और इसके IQOO Z7 5G 128 GB 6 GB RAM 18,999 रुपये की कीमत पर मिलता है यदि आप कम कीमत में एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो iQOO Z7 5G आपके लिए अच्छा फ़ोन हे

Author advice

iQOO फोन के बारे में आपको बता दें कि यहां अपने फोन बहुत स्टाइलिश लुक में लॉन्च करती हे और साथ में यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे रहते हैं ऐसा ही एक फोन लॉन्च किया है यह iQOO Z7 5G जोकि कम प्राइस में और परफॉर्मेंस के मामले में बहुत बढ़िया फोन है अगर आप गेमिंग या अच्छी परफॉर्मेंस का फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

FAQ

क्या 2023 में IQOO z7 खरीदने लायक है?

जी है कम बजट में अच्छी पर्फोमेंस देने वाला फ़ोन हे

क्या IQOO z7 एक अच्छा गेमिंग फोन है?

इसमें आप को Octa core (2.5 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)MediaTek Dimensity 920 का प्रोसेसर देखने को मिलता हे

iQOO Z7 support 5G?

yes