Apple BKC store Mumbai का महीने का किराया 42 लाख अंबानी परिवार को मिलेगा

भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर खुल गया है। CEO टिम कुक ने कंपनी के पहले फ्लैगशिप रिटेल स्टोर को मुंबई में 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे ओपन किया । यह Apple स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में बनाया गया है। मुंबई आउटलेट को Apple BKC नाम दिया गया है। रेंट को हर तीन महीने में पे किया जाएगा मुंबई सेंट्रल से जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल की दूरी करीब 14 किलोमीटर है Apple के अब 25 देशों में कुल 551 स्टोर हो गए हैं। दिल्ली के साकेत में एपल का एक और स्टोर 20 अप्रैल को खुलेगा, जिसके बाद इसकी संख्या बढ़कर 552 हो जाएगी

Apple BKC store Mumbai किसी 2 BHK फ्लैट की कीमत से भी महंगा है Apple Store के एक महीने का किराया

bharat me phla apple store launch

भारत में पहला एप्पल स्टोर खुल चुका है. बीते दिनों मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यह स्टोर खोला गया
टिम कुक का यह स्टोर एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है.

रिलायंस मॉल में APPLE STORE, जानिए अंबानी परिवार को कितना मिलेगा किराया

अंबानी परिवार के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुले नए एपल स्टोर के लिए कंपनी को हर महीने मोटी रकम चुकानी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल, अंबानी परिवार को एपल स्टोर के लिए हर महीने करीब 42 लाख रुपये का किराया देगा। इस स्टोर के लिए एपल ने अंबानी के साथ लगभग 20,800 वर्ग फुट की जगह के लिए 11 साल का करार किया है। एपल स्टोर की लॉन्चिंग के एक दिन पहले यानी सोमवार को टिम कुक मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एंटीलिया की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिनमें आकाश अंबानी और ईशा अंबानी एपल सीईओ के साथ नजर आए थे।