TOP 3 Redmi Mobile phone मात्र ₹15,000 में मिल रहे हैं ये धाकड़ धांसू फ़ोन

हेलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे  रेडमी के स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो की बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है और आपके बजट में भी है और आज जो हम तीनों फोन आपको बताएंगे हमने बहुत रिसर्च करने के बाद और इनको इस्तेमाल करने के बाद आपके लिए लेकर आए हैं तीन ऐसे बजट स्मार्टफोन जो कि सिर्फ आपके लिए हैं आपको डिस्प्ले अच्छा मिलेगा 5G नेटवर्क मिलेगा और एक अच्छी बैटरी पिकअप के साथ आपको यह फोन मिलेंगे

redmi 11 prime 5g जो कि एक बजट इस्मार्ट 5G फोन और इस स्मार्टफोन में डीएम एंट्री 700 soc  दिया गया 5000 एमएच की बड़ी बैटरी दिया गया है और फोन की खास बात यह है कि यह Rs 15,000 के नीचे आपको एक अच्छा 5G फोन मिलेगा और इस फोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जानते हैं कुछ खास फीचर के बारे में

redmi 11 prime 5g display

redmi note

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है आप इस फोन के डिस्प्ले पर वीडियोज आसानी से देख सकते हैं इसमें आपको एचडी कंटेंट देखने का मजा मिलेगा

Redmi 11 Prime 5G की परफॉर्मेंस

यह फोन 7nm MediaTek Dimensity 700 SoC में आता है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। जितने दिन भी मैंने इस फोन का इस्तेमाल किया उतने दिन इस फोन की परफॉर्मेंस अच्छी रही सॉफ्टवेयर की हो तो इसमें Android 12 हे MIUI 13 दिया गया है। इसके साथ यूजर्स को कई बढ़िया फीचर्स मिलेंगे

Redmi 11 Prime 5G battery

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन बैटरी लाइफ के मामले में काफी अच्छा काम करता है

redmi 11 prime 5g camera के बारे में

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है फोन का मेन कैमरा 50MP का है और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोटोज के कलर्स एकदम नैचुरल आते हैं। साथ ही आपको डिटेलिंग भी मिलती है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

redmi 11 prime 5g specifications के बारे में जाने

  • परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 700
  • डिस्प्ले 6.58 inches (16.71 cm)
  • स्टोरेज 64 GB
  • कैमरा 50 MP + 2 MP
  • बैटरी 5000 mAh
  • रैम 4 GB

redmi 11 prime 5g price in india

Xiaomi Redmi 11 Prime 5G price in India starts from Rs. 13,789 तक में आप को मिल जायगा

Redmi Note 11 के बारे में जाने

redmi a1

Redmi Note 11 यह भी एक रेडमी का ही फोन है जोकि बहुत बढ़िया फोन है और एक बजट कौन है आइए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर के बारे में जो कि हमने आपके लिए रिसर्च करके लाएंगे हे Redmi Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है Redmi Note 11 मे  Android 11 बेस्ड MIUI 13 दिया गया है

redmi note 11 display के बारे में

Redmi Note 11 के साथ एक अच्छी चीज ये भी है कि आपको इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इस कीमत पर इन दिनों AMOLED डिस्प्ले कम ही देखने को मिलती है. इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इस प्राइस में अच्छा परफॉर्म करती है. कलर्स अच्छे दिखते हैं

redmi note 11 camera

Redmi Note 11 का कैमरा इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको लगेगा कि चार रियर कैमरे हैं. लेकिन यहां तीन ही कैमरे हैं प्राइमरी केमरा 50MP का है, दूसरा 8 MP  का अल्ट्रा वाइड है, जबकि 2 MP का मैक्रो दिया गया है

redmi note 11 battery

Redmi Note 11 की बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन को फुल चार्ज करने में घंटे भर से ज्यादा लग जाते हैं. लेकिन फुल चार्ज खत्म होने में काफी समय लगता है आप चाहो तो इस फ़ोन को भी लेने के बारे में सोच सकते हो

redmi note 11 specifications

  • Key Specs
  • Display
  • 6.43-inch (1080×2400)
  • Processor Qualcomm Snapdragon 680
  • Front Camera 13MP
  • Rear Camera 50MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • RAM 4GB, 6GB
  • Storage 64GB, 128GB
  • Battery Capacity 5000mAh
  • OS Android 11

Redmi Note 11 price in India starts from ₹12,999

redmi a1 Mobile phone

redmi 11 prime 5g

Redmi हमेशा बजट स्मार्टफोन की वजह से चर्चा में रहता है। हाल ही में Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi A1 लॉन्च किया है। ये फोन बजट के साथ अपने फीचर्स की वजह से भी चर्चा में है फोन के बारे में कुछ चीजें बताने जा रहे हैं। तो चलिये आपको भी बताते हैं कि फोन के डिस्प्ले, कैमरा और डिजाइन के बारे में बताते हैं

redmi a1 display

अब बात करे डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.52 Inch HD+Display दिया गया है। साथ ही इसके डिस्प्ले में आपको Scratch Resistant मिलता है। डिस्प्ले को लेकर अगर हम आपको दे तो ये इतना खास नहीं है। इसके डिस्प्ले में कलर्स भी कुछ खास नहीं देखने को नहीं मिलते हैं साथ ही इस फोन का टच भी इतना खास नहीं है

redmi a1 camera

Redmi A1 में 8MP Dual Rear Camera Setup मिलता है। जबकि 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सोशल मीडिया के बाद से फोन का कैमरा बहुत मायने रखता है।

redmi a1 battery

Redmi A1 में 5000 mAh बैटरी मिलती है जिसके साथ 10W Charger दिया जाता है। 5000 mAh बैटरी का मतलब है कि आपको बैटरी बैकअप को लेकर कोई शिकायत नहीं होने वाली है

redmi a1 specifications

  • परफॉर्मेंस MediaTek Helio A22
  • डिस्प्ले 6.52 inches (16.56 cm)
  • स्टोरेज 32 GB
  • कैमरा 8 MP + 2 MP
  • बैटरी 5000 mAh
  • भारत में कीमत 6499
  • रैम 2 GB

redmi a1 price in india

Redmi A1 price in India starts from ₹5,899