OnePlus Nord CE 3Lite 5G की खरीद पर मिल रहा ये एक्सपेंसिव गिफ्ट, जानिए क्या है ऑफर और कब तक

OnePlus Nord CE 3Lite 5G की खरीद पर | मिल रहा ये एक्सपेंसिव गिफ्ट, जानिए क्या है ऑफर और कब आईफोन के बाद अगर लोग अपने लिए बेस्ट फोन की तलाश में रहते हैं तो वह वन प्लस ! वन प्लस मोबाइल स्मार्टफोन की दुनिया का एक माना-जाना ब्रांड बन चुका है। इस फोन को इसके जबरदस्त फीचर्स के लिए जाना जाता है और अब वन प्लस की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है वो है OnePlus Nord 3 Lite आपकी जानकारी के लिए बता दें। यह फोन 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अमेजन पर लाइव रहने वाला है

OnePlus Nord CE 3Lite 5G

अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए मशहूर ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus एक बार फिर अपनी Nord सीरीज के नए फोन के लॉन्च को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अपने फ्लैगशिप Nord सीरीज के नए फोन OnePlus Nord CE 3Lite 5G के लॉन्च के पहले से ही यह OnePlus यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था और अब लॉन्च के बाद से इसकी चर्चाओं को लेकर बाजार और भी गर्म है।

इसके साथ ही इस फोन को खरीदने पर OnePlus कई शानदार ऑफर भी दे रहा है। तो चलिए जानते हैं। इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स और ऑफर्स, जो इस समय भारतीय बाजार में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

OnePlus Nord CE 3Lite 5GKey Specs
PerformanceOcta core (2.2 GHz, Dual Core + 1.7 GHz, Hexa Core)Snapdragon 6958 GB RAM
Display6.72 inches (17.07 cm)392 PPI, IPS LCD120 Hz Refresh Rate
Camera108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Primary CamerasLED Flash16 MP Front Camera
Battery5000 mAhSuper VOOC ChargingUSB Type-C Port
processorQualcomm Snapdragon 695
price Rs. 19,999

जानिए OnePlus के इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ खास बाते

पहले से ही युवाओं के बीच लोकप्रिय हो चुके व OnePlus का फ्लैगशिप बन चुके Nord सीरीज का नया स्मार्टफोन है। अपने किफायती दाम और शानदार फीचर्स को लेकर प्रसिद्ध OnePlus ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा स्मूथ और फास्ट बनाया है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट का प्रोसेसर है, जो कि आज के समय के सबसे पावरफुल और फास्ट प्रोसेसर में से एक है।

Gaming के लिए बेस्ट Phone

गेमिंग के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन बेहद शानदार है, जिसमें आप हैवी ग्राफिक वाले गेम्स का भी बिना लैगिंग के आनन्द ले सकते हैं। इसके साथ ही इसका प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, स्ट्रीमिंग व कॉन्टेंट क्रीएट करने में भी काफी स्मूथ है। तो अगर आप प्रोफेशनल गेमर हैं या सिर्फ शौक के लिए गेमिंग करते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन फोन है। इसके अतिरिक्त इस फोन में आपको 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले भी मिलता है जो आपके गेमिंग और वाचिंग के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाता है।

OnePlus Nord CE 3Lite 5G की खरीद पर ये है ऑफर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के साथ OnePlus ने OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च किए हैं। बता दें कि OnePlus Nord Buds 2 Bass Wave Algorithm के साथ आता है, जो कि ओरिजिनल ऑडियो क्वालिटी बरकरार रखते हुए ब्रॉड बेस का शानदार अनुभव देता है

Author advice

हम आपको बता दें कि यहां फोन वनप्लस की तरफ से आने वाला बहुत ही शानदार phone है क्योंकि अभी हाल ही में ही लॉन्च हुआ है अगर गेमिंग परफॉर्मेंस और कैमरे साथ ही में एक 5G फ़ोन लेना चाहते हो तो ये बहुत बढ़िया हे OnePlus Nord CE 3Lite 5G गेमिंग के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन बेहद शानदार है,

क्या OnePlus Nord CE 5G खरीदने लायक है?

हाँ यह एक अच्छा फ़ोन है गेमिंग के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन बेहद शानदार है,

वनप्लस नॉर्ड 5g और नॉर्ड सीई में क्या अंतर है?

दोनों डिस्प्ले AMOLED हैं, और दोनों मेंडिस्प्लै के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट है इन स्क्रीन के बीच केवल वास्तविक अंतर ये हे की वनप्लस नॉर्ड सीई के डिस्प्ले का डिस्प्लै 6.63 इंच है वनप्लस नॉर्ड का बाल 6.64 इंच बड़ा है और एचडीआर10+ है

क्या नॉर्ड सीई 5g में गोरिल्ला ग्लास है?

सुरक्षा के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास लगा है