Motorola E13 Mobile Phone मात्र ₹6,999 रुपए में Best Offer On Flipkart

हेलो दोस्तों हाल ही में लॉन्च हुआ motorola का phone जिसकी सेल फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट हो चुकी है आपको बहुत ही कम कीमत पर इस सेल में यह phone मिलने वाला है  और 15 फरवरी से इसकी live sale start हो जाएगी  अगर आपको एक बजट फोन चाहिए तो इस फोन को अब offer के साथ खरीद सकते हैं जानिए इसके फीचर और इसकी खासियत इस आर्टिकल में

motorola ने इस फोन को इंडिया की मार्केट में हाल ही में लॉन्च किया है और यहां फोन एक बहुत बढ़िया बजट फोन है और इस फोन की पहली सेल 15 फरवरी से लाइव स्टार्ट हो जाएगी फ्लिपकार्ट पर आइए इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं

Moto e13 sale Price in India

Moto e13

मोटो ई13 के 2GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 6,999 रुपये और 4GB + 64GB की कीमत 7,999 रुपये है। मोटो ई13 की पहली सेल 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसको तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट में बेचा जाएगा।

Moto e13 Specifications

new moto e13 में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 720 × 1600 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें एक यूनीएसओसी टी 606 प्रोसेसर है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ये Android 13 गो एडिशन को बूट करता है।

Moto e13Key Specs
ProcessorUnisoc T606 (12 nm)
Battery Capacity5000 mah
Fast Charging10 wat
Display6.5 inch HD+ LCD display
Operating SystemAndroid 13 (Go edition)
Rear Camera13 mp
Front Camera5 mp
Network Supportyes
Wi-Fi Supportyes
BrandMotorola
Sim Card Slotdual sim slot
varient64GB 2GB RAM, 64GB 4GB RAM के साथ आता हैं

Moto e13 Camera

मोटो ई13 में 13mp का रियर कैमरा और एक LED फ्लैश है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5mp का सेल्फी कैमरा है।

Moto e13 Battery

ये फोन 5000mAh बैटरी यूनिट और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है।

Author Advice

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है इस फोन की स्पेलिंग स्टार्ट और इस फोन की खासियत के बारे में अगर आपको एक बजट स्मार्टफोन चाहिए तो यह फोन आपके लिए बहुत बढ़िया फोन है जो  हाल ही में ही लॉन्च किया है मोटरोला कंपनी की तरफ से और  यहां एक बहुत बढ़िया बजट फोन है आपके लिए

FAQ

क्या मोटोरोला e13 फोन वाटरप्रूफ है?

नहीं ये फ़ोन वाटरप्रूफ नहीं है

Is the Moto E13 a 5G phone?

नहीं ये फ़ोन 5G सपोर्ट नहीं करता हैं ये फ़ोन 4G को सपोर्ट करता हैं आप 5G के लिए कोई और फ़ोन देख सकते हो मोटोरोला का