JioCinema Premium Vs Amazon Prime कौन सा बेस्ट हे 999 रुपये में जानें

JioCinema Premium Vs Amazon Prime कौन सा बेस्ट हे 999 रुपये में जानें आप को कोनसा लेना चाहिए हालांकि, इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स एक दूसरे से काफी अलग हैं आइए जानते हैं किस कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान आपके लिए

JioCinema अब तक फ्री वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म था हालांकि, कंपनी ने हाल ही में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है यह JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान है यह प्लान यूजर्स को अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के बदले सस्ते में सालभर तक का सब्सक्रिप्शन देता है जियो के इसी सस्ते ओटीटी प्लान को टक्कर देने के लिए अब Amazon ने अपना नया प्लान सस्ता Amazon Prime lite लॉन्च किया है इस प्लान की कीमत जियोसिनेमा प्रीमियम प्लान के जैसी है हालांकि, इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स, एक-दूसरे से काफी अलग हैं आइए जानते हैं किस कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान आपके लिए रहेगा फायदे का सौदा

Amazon Prime lite Vs JioCinema Premium Price

Amazon Prime Lite Membership की कीमत 999 रुपये है यह एक साल का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है फिलहाल कंपनी ने इस नए लाइट प्लान का मंथली पैक पेश नहीं किया है। वहीं, दूसरी ओर Jio Cinema के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत भी 999 रुपये है इस प्लान के साथ भी 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है

JioCinema Premium

Jio Cinema प्रीमियम के इस रिचार्ज में यूजर्स को 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप जियोसिनेमा कॉन्टेंट को किसी भी डिवाइस पर चला सकते हैं इतना ही नहीं इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप जियोसिनेमा को एक साथ 4 फ़ोन पर एक्सेस कर सकते हैं पहले ये सभी Disney+ Hotstar पर उपलब्ध थे इसके अलावा, जियोसिनेमा प्रीमियम यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो और ऑडियो प्रोवाइड करता है। इसमें हॉलीवुड कॉन्टेंट से लेकर जियोसिनेमा के एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट का एक्सेस मिलता है

Amazon Prime Lite

Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को Amazon prime Video का एक्सेस मिलता है। हालांकि, लाइट सब्सक्रिप्शन में वीडियो स्ट्रीमिंग केवल 2 डिवाइस देख सकते हे इसके अलावा इतना ही नहीं इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर शो व फिल्मों के बीच एड भी देखने को मिलेंगे इसके और बेनेफिट्स की बात करें, तो अमेजन प्राइम लाइट प्लान में यूजर्स को अमेजन से शॉपिंग करने पर टू-डे फ्री डिलीवरी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर आप लाइट सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपका ऑर्डर दो दिन के अंदर आप तक डिलीवर हो जाएगा। फ्री डिलीवरी के लिए किसी प्रकार का मिनिमम ऑर्डर नियम लागू नहीं होगा।