Infinix Note 30 5G: आ गया 108MP कैमरे वाला बहुत कम कीमत में लांच जाने इसके खाश फीचर

Infinix Note 30 5G भारत में लॉन्च हो गया है इस फ़ोन में आप को 108MP मेन कैमरे जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे इसकी कीम और सभी स्पेसिफिकेशन के बड़े में जानते हे इस लेख में

Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है लॉन्चिंग से पहले ही फोन को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया था, जिससे इसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया था हालांकि, अब कंपनी ने फोन के सभी फीचर्स और कीमत भी अनाउंस कर दी है इसे फ़ोन को 108MP मेन कैमरे के साथ लाया गया हे इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB तक RAM का ऑप्शन दिया है Infinix के इस नए 5G फोन में 15 5G Bands के साथ कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं

infinix note 30 5g specification

Infinix Note 30 5GKey Specs
PerformanceOcta core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Dimensity 60804 GB RAM
Display6.78 inches (17.22 cm)396 PPI, IPS LCD120 Hz Refresh Rate
Camera108 MP + 2 MP + 0.08 MP Triple Primary Cameras Quad LED Flash16 MP Front Camera
Battery5000 MAh Fast Charging USB Type-C Port
AndroidV13
Price Rs. 14,999

कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, रियर पर 2MP का दूसरा सेंसर और एक AI लेंस लगा हुआ है

फोटोग्राफी के लिए इसमें प्रो मोड, अल्ट्रा क्लियर डेलाइट फोटोग्राफी, सुपर नाइट मोड और वीडियो पोट्रेट मोड मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है

इसके अलावा, फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें JBL and Hi-Res के साथ डुअल स्पीकर आते हैं

Infinix Note 30 5G Price in India

Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, टॉप मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि, Axis बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट है

इसकी सेल Flipkart पर 22 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।फोन तीन कलर ऑप्शन में Interstellar Blue, Magic Black और Sunset Gold में आया है।