WhatsApp Voice Status: कैसे लगाएं अपनी आवाज़ का स्टेटस बहुत कम लोग जानते हैं ये सीक्रेट

WhatsApp Voice Status : वॉट्सऐप एक ऐसा इंस्टेंट ऐप है जो हर किसी के फोन में इंस्टॉल होता है इससे हमारी डेली लाइफ इतनी आसान हो गई है कि ये अगर थोड़ी देर डाउन हो जाता है तो समझ में नहीं आता कि कैसे दूसरों से कम्यूनिकेट किया जाए WhatsApp सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वॉइस मैसेज, वॉइस कॉल. वीडियो कॉल, फोटो शेयरिंग, लोकेशन शेयरिंग, कॉन्टैक्ट शेयरिंग किया जा सकता है. इसपर यूज़र्स का सबसे फेवरेट फीचर स्टेटस फीचर है, जिसका लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप के स्टेटस के लिए आए दिन कंपनी ने नए-नए अपडटे पेश किए हैं. ऐसे में बता दें कि स्टेटस से जुड़ा एक ऐसा फीचर भी है जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे. यहां हम बात कर रहे हैं स्टेटस में आवाज़ लगाने की. जी हां वॉट्सऐप यूज़र्स वॉइस स्टेटस लगा सकते

WhatsApp Voice Status पर कैसे लगाएं अपनी आवाज़ का स्टेटस

1- अपने Android स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपेन करें.

2- स्क्रीन के नीचे बाईं ओर मौजूद ‘My Status’ टैब पर टैप करें.

3- स्टेटस स्क्रीन पर यूज़र्स को सबसे ऊपर ‘My Status’ ऑप्शन के साथ एक कैमरा आइकन दिखाई देगा. इस पर टैप करें.

4- यूज़र्स को Status स्क्रीन पर ले जाया जाएगा, जहां वे अलग-अलग तरह के मीडिया को सेलेक्ट कर सकते हैं.

5- अब, अपनी आवाज का status रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करके रखें. रिकॉर्डिंग रोकने के लिए आइकन को छोड़ दें

6- एक बार ये होने के बाद, आप चाहें तो अपनी आवाज के स्टेटस के साथ टेक्स्ट, स्टिकर या फोटो ऐड कर सकते हैं

7- अपनी आवाज का स्टेटस अपलोड करने के लिए Send आइकन पर टैप करें.