Twitter ने अपने Edit बटन को अपडेट किया है इस अपडेशन के बाद यूजर को ट्वीट एडिट करने के लिए 30 मिनट की बजाय 1 घंटे का समय मिलेगा
Twitter ने कुछ महीने पहले whatsapp की तरह एडिट बटन जोड़ा था जिसमें उन्हें ट्वीट एडिट करने के लिए 30 मिनट मिलता था अब कंपनी ने इस समय सीमा को बढ़ाकर 1 घंटा कर दिया है
ये फीचर ट्वीटर ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू सब्सक्राइबर 1 घंटे के अंदर अपने ट्वीट्स Tweets एडिट कर सकेंगे यह फीचर लाइव हो गया है हालांकि, एडिट सुविधा को अभी तक नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए जारी नहीं किया गया है और ये अपडेटेड एडिट बटन अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है इस नई सुविधा को जल्द ही अन्य देशों के यूजर्स के लिए किया जाएग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क Elon Muskने पिछले महीने मेंLinda Yaccarino)को कंपनी का नया CEO बनाया था
पिछले महीने बदला ट्विटर का लोगो आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि सोशल मीडिया जाइंट ट्विटर ने अप्रैल के महीने में अपना लोगो चेंज किया था। लोगो में नीली चिड़िया की बजाय डॉगी दिखाई दे रहा था