BGMI की गूगल प्लेस्टोर पर हुई वापसी इस तारीख से खेल पाएंगे गेम BattleGrounds Mobile India (BGMI) और सात ही में नय map के साथ होगा लांच india ki heartbeat
BattleGrounds Mobile India (BGMI) गेम की वापसी हो गई है यह गेम गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध हो गया हैआप इसको 27 मई या फिर और 29 मई से गेम खेल और डावनलोड कर पाएंगे इस गेम में यूजर्स को नए मैप मिलेंगे इसके अलावा गेम्स में कई इवेंट भी होंगे जिनमें जीतने पर यूजर को इनाम के तौर पर नई गन व स्किन मिलेंगी
आईफोन यूजर्स कब से खेल पाएंगे गेम Krafton के अनुसार आईफोन यूजर्स 29 मई से BGMI गेम खेल पाएंगे प्लेयर्स को एंड्रॉइड यूजर्स की तरह गेम में इवेंट्स के साथ नए मैप्स मिलेंगे कंपनी के CEO Sean Hyunil Sohn ने कहा कि हम अपने यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं हम वापसी के लिए काफी खुश हे
कंपनी ने शुरू किया नया कैंपेन गेम डेवलपर ने भारत में बीजीएमआई की रिलीज डेट अनाउंस करने के अलावा ‘india ki heartbeat नाम का कैंपेन भी लॉन्च किया है इस अभियान के चलते भारत के टॉप गेमर्स की स्टोरीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जाएंगी
BattleGrounds Mobile India गेम के नियम
कंपनी के मुताबिक, इस बार गेम में खाश नियम जोड़े गए हैं पहले नियम की बात करें तो जिन प्लेयर्स की उम्र 18 साल से कम है वो एक दिन में केवल 3 घंटे तक ही गेम खेल पाएंगे प्लेयर्स को गेम का तभी एक्सेस मिलेगा जब उनके माता-पिता उन्हें गेम खेलने की अनुमति देंगे
BGMI कुछ खाश जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम मेकर कंपनी क्राफ्टन ने वर्ष 2021 में पबजी (PUBG) को भारत में BGMI के नाम से रिलीज किया था। इसको शुरुआत में केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया और एक महीने बाद इसे आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया गया इसके बाद गेम मेकर कंपनी ने गेमिंग इवेंट के लिए कई अन्य ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया और देखते ही देखते बीजीएमआई काफी पॉपुलर हुआ जुलाई 2022 में लगा बैन इस बैटल रॉयल गेम ने पिछले साल IT Act 69A नियम का उल्लंघन किया और इसके बाद ही इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन अब इस गेम से बैन हटा दिया गया है