Lenovo Tab M9 बहुत सस्ता टैब है और कई फीचर के साथ आता हे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 9 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर 5,100mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलता हैं इस फ़ोन में
Lenovo Tab M9 spesiceson
Lenovo Tab M9 हाली में भारत में लॉन्च हो गया है यह कंपनी का लेटेस्ट कम बजट एंड्रॉइड टैबलेट है स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो के इस टैबलेट में 9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा इसके अलावा यह MediaTek Helio G80 octa-core प्रोसेसर से के साथ आता हे रैम और स्टोरेज में दो ऑप्शन पेश किए गए हैं फोटो के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है टैब की बैटरी 5,100mAh की है आइए जानते हैं
Lenovo Tab M9 | Key Specs |
---|---|
Performance | Octa core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)MediaTek Helio G80 3 GB RAM |
Display | 9.0 inches (22.86 cm)173 PPI, IPS LCD |
Camera | 8 MP Primary Camera No Flash 2 MP Front Camera |
Battery | 5100 mAhUSB Type-C PortNon-Removable |
v | Android 12 |
Price | rs 12999 |
Lenovo Tab M9 Price in India
इसकी प्राइस की बात करते तो कंपनी ने Lenovo Tab M9 को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है इसमें 3GB RAM + 32GB स्टोरेज Wi-Fi-only 3GB RAM + 32GB स्टोरज LTE 4GB RAM + 64GB स्टोरेज Wi-Fi only और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज LTE वेरिएंट मिलते हैं इनकी सेल 1 जून से कंपनी की साइट और भी रिटेल स्टोर्स पर चलेगी कंपनी ने इस टैब को दो कलर ऑप्शन Frost Blue और Storm Grey में पेश किया है