OPPO बाजार में लॉन्च करने वाला है एक और धाकड़ फोन हम बात कर रहे हे OPPO K11x 5G की जो की लांच हुवा हे चाइना में OPPO अपनी रेनो 10 सीरीज के प्रीमियम फोन चीन में 24 मई को लॉन्च कर दिया हे अब, एक लीक से पता चला है इस फ़ोन के कुछ खास फीचर के बारे में जानते हे इस आर्टिकल में
ओपो ने आज चीन में नया स्मार्टफोन OPPO K11x लॉन्च किया है। यह एक मिडबजट 5जी फोन है जो Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है
OPPO K11x स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले की बात करे तो OPPO K11x में 2400 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है
प्रोसेेसर OPPO K11x एंड्रॉयड 13 पर काम करता हे कलर ओएस 13.1 पर लाया गया है फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है
कैमरा की नट करे तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है
बैटरी फोम में आप को पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है यह स्मार्टफोन 67वॉट सुपरफ्लैश चार्ज के साथ आता हे
फ़ोन लोक ओपो ने अपने नए मोबाइल फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है
OPPO K11x लॉन्च
भारतीय में अभी तक सिर्फ दो स्मार्टफोन OPPO K10 4G और OPPO K10 5G लॉन्च किए गए हैं। कंपनी चीन में लॉन्च हुआ OPPO K11x 5G फोन इंडिया में लाएगी या नहीं यह डिटेल अभी पूरी तरह से ोफिकल अपडेट नहीं आया हे इसके लिए कंपनी अनाउंसमेंट का इंतजार करना पड़ेगा
OPPO K11x price
ओपो के11एक्स तीन मैमोरी वेरिएंट्स मार्केट में है 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत चाइना में 17,500 रुपये है इसी तरह 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,900 रुपये और 12जीबी रैम + 256जीबीलो कीमत 22,000 रुपये में लॉन्च हुआ है