WhatsApp New Editing feature कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल अभी जाने

इंतजार खत्म! WhatsApp में भेजने के बाद एडिट कर सकते हैं मेसेज, आ गया नया फीचर

इंतजार खत्म! WhatsApp में भेजने के बाद एडिट कर सकते हैं मेसेज, आ गया नया फीचर

सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर जिन नए फीचर्स की मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे Edit Message भी उन्हीं में से एक है WhatsApp ने अब इस फीचर को रिलीज कर दिया है और संकेत दिए हैं कि इसे जल्द WhatsApp ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा मेसेजिंग ऐप की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में अलग अलग भाषाओं में गलत स्पेलिंग्स दिख रही हैं जिन्हें एडिट फीचर के साथ एडिट करते हुए करेक्ट कर दिया जाता है

WhatsApp में होने वाले अपडेट्स होने वाले लेटेस्ट iOS और Android बीटा वर्जन्स में दिखे नए फीचर की जानकारी शेयर की है WhatsApp iOS 23.6.0.74 बीटा ऐप में नया एडिट मेसेज फीचर दिखा है जो कोई मेसेज भेजने के बाद एक तय टाइम लिमिट के अंदर यूजर्स को उसमें बदलाव करने का विकल्प मिलेगा यह टाइम खत्म होने के बाद मेसेज डिलीट नहीं किया जा सकेगा

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

अपने फेसबुक अकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने कन्फर्म कर दिया है कि अब मेसेजेस को एडिट किया जा सकेगा इसके कैप्शन में मार्क ने लिखा है कि अब वॉट्सऐप पर कोई मेसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक उसमें सुधार का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा

ऐसे काम करेगा नया एडिट मेसेज फीचर सामने आया है कि 15 मिनट की विंडो के अंदर यूजर्स भेजे गए मेसेज को एडिट कर पाएंगे यह काफी हद तक उसी फीचर की तरह काम करेगा, जिसके साथ यूजर्स को अभी कोई मेसेज सभी के लिए डिलीट करने का विकल्प मिलता है डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की तरह इसमें भी टाइम लिमिट के अंदर यूजर को ऐक्शन लेना होगा और वे जितनी बार चाहें, उतनी बार मेसेज एडिट कर पाएंगे इस विकल्प के लिए मेसेज पर डबल टैप या लॉन्ग टैप करना होगा।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले उस चैट को ओपन करना होगा, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

फिर उस चैट पर आपको लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद एडिट ऑप्शन दिखने लगेगा।

इस एडिट ऑप्शन पर क्लिक करने आप पहले भेजे गए गलत मैसेज में सुधार कर पाएंगे।