Whatsapp new features में आ गए कमाल के नए फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल

WHATSAPP ने लॉन्च किया नया प्राइवेसी फीचर, बदल गई नेविगेशन बार की डिजाइन अब इसे धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है नए अपडेट के बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट किया जा सकेगा नए फीचर के बारे में WABETA INFO ने जानकारी दी है WHATSAPP के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.10.7 पर देखा जा सकता है

WhatsApp का new features

WHATSAPP ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं जो कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं नए अपडेट के साथ यूजर्स को कई सारे प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे इसके अलावा WHATSAPP का यूजर इंटरफेस भी बदल गया है नए अपडेट के बाद बॉटम नेविगेशन बार मिलेग इसके अलावा सिंगल वोट पोल्स मिलेंगे नए अपडेट को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा यूजर इंटरफेस को लेकर मार्च में ही रिपोर्ट सामने आई थी और अब इसे धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है नए अपडेट के बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट किया जा सकेगा नए फीचर के बारे में WABETAINFO ने जानकारी दी है। WHATSAPP के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.10.7 पर देखा जा सकता है।

अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने के लिए SETTINGS > PRIVACY में जाना होगा उसके बाद स्पैम नंबर का ऑप्सन चुनना होगा इस सेटिंग के बाद भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल लॉग में दिखेंगे यदि आप एक बीटा यूजर हैं तो अपने एप को अपडेट करें और नए फीचर का आनंद लें

WHATSAPP एंड्रॉयड का बीटा वर्जन 2.23.10.6 भी एक नए नेविगेशन बार के साथ आ रहा है। नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड एप का इंटरफेस भी IPHONE जैसा होगा नए अपडेट के बाद नेविगेशन बटन नीचे की ओर मिलेगा WHATSAPP के नए अपडेट के बाद सिंगल वोट पोल का भी फीचर आने वाला है जिसके बाद एक बार पोल में वोट देने के बाद यूजर्स अपना जवाब बदल नहीं सकेंगे। नया अपडेट सभी के लिए कब जारी किया जाएगा