Tecno Spark 8 Pro 48MP कैमरा के साथ दमदार बजट फ़ोन है जाने इसके तगड़े फीचर

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Tecno Spark 8 Pro बारे में यह फोन Tecno Spark 8 का अपग्रेडेड वर्जन हे यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जो की बेस्ट कैमरे में गेमिंग के लिए ये एक बजट फ़ोन हे जब लांच हुवा था जब ये फ़ोन कभी महगा फ़ोन था पर अब आप इस फ़ोन को बहुत कम प्राइस में खरीद सकते हे तो आइये जानते हे इसके कुछ खास और अलग फीचर के बारे में

tecno spark 8 pro specification और फीचर्स

Tecno Spark 8 Pro

यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 11 पर और HiOS v7.6 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है साथ ही 4GB LPDDR4x रैम दी गई है। इसकी रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही 64GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा यर एक बजट और केमेरे के लिए बहुत बढ़िया फ़ोन हे कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं

tecno spark 8 proKey Specs
Performance
Octa Core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)MediaTek Helio G854 GB RAM
Display
6.8 Inches (17.27 Cm)395 PPI, IPS LCD
Camera
48 MP + 2 MP Dual Primary CamerasDual LED Flash8 MP Front Camera
Battery5000 mAhSuper ChargingUSB Type-C Port
PriceIn India ₹8,499
Release date 15th November 2021

tecno spark 8 pro display

इसके डिस्प्लै की बात करे तो इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2460 है इसें 20.5 9 आस्पेक्ट रेशयो दिया गया है बजट फ़ोन के हिसाब से इसका दिसोली बदया हे

tecno spark 8 pro camera

इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें f/1.79 लेंस के साथ 48 MP का प्राइमरी सेंसर है। वहीं 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। साथ ही AI लेंस भी मौजूद है। फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है AI लेंस लेंस होना एक बजट स्मार्ट फ़ोन के लिए बढ़िया बात हे

tecno spark 8 pro battery 

बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

tecno spark 8 pro price

इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो अभी अमेज़न पर Tecno Spark 8 Pro 4GB RAM,64GB Storage की प्राइस मात्र 8,399 रूपये है

conclusion

अगर आपको कम प्राइस में अच्छा फोन चाहिए और आप टेकनो का फोन पसंद करते हो तो यह फोन आपके लिए बहुत बेहतर हो सकता है और साथ ही में आपको 5000 एमएच की बैटरी 33 वाट का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है यह इस प्राइस में बहुत कम मोबाइल में देखने को मिलता है

क्या टेक्नो स्पार्क 8 प्रो फास्ट चार्जिंग है?

इस फ़ोन को आप एक घंटे में लगभग 90% चार्ज हो सकते हैं।

क्या टेक्नो स्पार्क 8 प्रो में एक अच्छा कैमरा है?

Tecno Spark 8 Pro का कैमरा 48MP का प्राइमरी कैमरा इमर्सिव फोटो क्वालिटी देता है

स्पार्क 8 प्रो वाटर रेसिस्टेंट है?

यहाँ फ़ोन डस्टप्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट है।