Best gaming phones under 20,000 साथ में 5G और best camera के साथ आते हे ये फ़ोन अभी जाने

iqoo z7

हेलो दोस्तों अगर आप ये फ़ोन खरीना चाहते हे तो मार्केट में तरह-तरह के फोन आ रहे हैं जिनमें लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। वहीं आज कल गेमिंग फोन की डिमांड काफी बढ़ रही है। और कई गेम पावरफुल हाई ग्राफिकल वाले होते हे इसलिए फ़ोन में इंटेंसिव के साथ पावरफुल बैटरी कैपेसिटी और इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की मांग करते हैं। इसके लिए बहुत सारी कंपनियों ने लेटेस्ट फीचर के साथ नए नए

अगर आप इन Gaming Mobile को खरीदना चाहते हैं हम आप को इस आर्टिक्ल में 2 ऐसे ईस्मार्टफोने के बारे में बतायेगे जो की अभि हाली में ही लांच हुए हे तो साथ ही इनके फीचर्स के बारे में भी बताया गया है, जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं। ये Gaming Mobiles बेहतर रेजोल्यूशन, रैम, मेमोरी कमरा और डिस्प्ले के साथ आ रहे हैं। इस में हम 2023 के कुछ बेहतरीन गेमिंग फोन बारे में बतायेगे जी की आप के किये बेस्ट हे चलिए जानते हैं इन Gaming Mobile Phone के बारे में

सबसे पहले बात करते हे iqoo की तरफ से आने वाला फ़ोन iqoo z7 gaming phome को जी अभी हाली में ही मार्किट में आया हे जो की गेमिंग और कमरे के मामले में बहुत बढ़िया फ़ोन हे जानते हे इसके कुछ खास फीचर के बारे में

iqoo z7 specifications

Iqoo Z7Key Specs
PerformanceOcta Core (2.5 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)MediaTek Dimensity 920 6 GB RAM
Display6.38 Inches (16.21 Cm)413 PPI, AMOLED90 Hz Refresh Rate
Camera64 MP + 2 MP Dual Primary CamerasLED Flash16 MP Front Camera
Battery4500 mAhFlash ChargingUSB Type-C Port
OS Android 13, Funtouch 13
price rs 19,990

फोन में 6.3 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है। साथ ही फोन में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है जो की गेमिंग के लिए बहुत हे फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 64MP का OIS कैमरा दिया गया है और साथ FHD सपोर्ट दिया गया हे

iqoo z7

फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है MediaTek Dimensity 920 दिया गया है, जो कि 6nm बेस्ड है। इसका Antutu स्कोर करीब 5 लाख है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है फोन Funtouch 13 बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में एंड्रॉइड 13 के साथ एंड्रॉइड 14 और 15 अपडेट दिया जाएगा ये एक गेमिंग फ़ोन के लिए बहुत बढ़िया फीचर हे फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। साथ 18W फास्ट चार्जिंग दिया गया हे इस फ़ोन के हिसाब से फ़ोन में बैटरी काम दी गई हे

iqoo z7 price

IQOO Z7 5G (128 GB) (6 GB RAM) ₹19,990

हमारा दूसरा जो गेमिंग स्मार्ट फ़ोन हे xiaomi की तरफ से आने वाला redmi note 12 5g बहुत गेमिंग और कैमरे के मामले में आइये जानते हे इसके कुछ खास फीचर के बारे में  जो गेमिंग के लिए बहुत जरुरी हे

redmi note 12 5g specifications.

redmi note 12 5gKey Specs
ProcessorQualcomm Snapdragon
Display6.67-inch (1080×2400) AMOLED Display
Camera48MP + 8MP + 2MP Front Camera
13MP
Battery5000mAh
OSAndroid 12
price rs 17,880

Redmi Note 12 5G में मिलने वाले डिस्प्ले की। इस फोन में 6.67 Inch Super AMOLED Display मिलती है, जो 1200 nits Brightness के साथ आती है। साथ ही आपको टच को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होने वाली है। क्योंकि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में RAM को लेकर दो ऑप्शन मिलने वाली है। पहला ऑप्शन 4GB RAM का है जबकि दूसरा ऑप्शन 6GB RAM का मिलता है पर गेमिंग के लिए 6 128 रेम वाला फ़ोन ही बढ़िया रहेगा

Redmi Note 12 5G में कैमरे की बात करे तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का मिलता है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 8MP Ultra Wide Sensor के साथ आता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा फोन में 13MP का Front Camera दिया गया है

और गेमिंग फ़ोन के लिए सबसे खास एक बैटरी फाइल भी होती हे Redmi Note 12 5G की बैटरी भी आपको काफी बेहतर मिलने वाली है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W Fast Charging Support के साथ आती है।

redmi note 12 5g Price.

REDMI Note 12 5G 128 GB ₹17,880 तक का आप को मिल जायगा

Author Advice

अगर हम आप को अपना opinion बताये तो आप को दोनों फोनो में से जो अच्छा लाए आप की जरुरत हे हिसाब से लेना चाहिए पर एक गेमिंग फ़ोन के लोए खास होती हे इसकी स्टोरेज तो अगर आप एक बढ़िया गेमिंग फ़ोन लेना चाहते हो तो आप को 6 128 रेम रोम वाला फ़ोन लेना चाहिए जो की गेमिंग के लिए बढ़िया होता हे