Wiko Hi Enjoy 60 5G का ये फ़ोन बहुत जल्द launch होने वाला हे 6000mAh बैटरी 8GB रैम 48MP कैमरा के साथ जाने इसके फीचर

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे चीन के स्मार्टफोन कंपनी Wiko की ओर से स्मार्टफोन Wiko Hi Enjoy 60 5G लॉन्च किया गया है इस फोन में 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसरपर काम करता हे फोन में 8GB रैम दी गई है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस बारे में आप को बताते हे

Wiko Hi Enjoy 60 5G Specifications

wiko hi enjoy 60 5g

इसके फीचर के बारे में बता दे की Wiko Hi Enjoy 60 5G को Huawei Enjoy 60 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है Wiko Hi Enjoy 60 5G स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसमें 6.75 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है फोन में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है

Wiko Hi Enjoy 60 5GKey Species
display6.75″ Inches
refresh rate60 Hz
RAM8 GB RAM + 256 GB ROM
Selfie Camera8 MP
Rear Camera48 MP +2 MP
Charger22.5 Watt
Battery6000 MAH
Operating SystemAndroid 11
5G supportYes

wiko hi enjoy 60 5g camera और battery

इसके कैमरा फ्रंट की बात करें तो यह रियर में डुअल कैमरा के साथ आता है जहां मेन सेंसर 48MP का है साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 8MP कैमरा के साथ आता है फ़ोन में 6000mAh बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह Android 11 के साथ आता है

Wiko Hi Enjoy 60 5G price

इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो अभी Wiko Hi Enjoy 60 5G फोन को चीन में लॉन्च किया गया है इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 1,399 लगभग 16,500 रुपये हे जबकि इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस लगभग 19,000 रुपये है चीन के अलावा जल्द ही यह भारत के मार्केट्स में भी उपलब्ध होगा

Author Advice

इस फोन को आपलोग मे से कितने लोग जानते थे यह फोन काफी attractive फोन है फीचर्स के मामले मे भी जोरदार है आप इस फोन के बारे मे क्या कहना चाहते है अपनी राय comment मे दे और share भी कर दे

FAQ

Wiko Hi Enjoy 60 5G की कितनी price है?

इस फोन की price 16,500 rs से लेकर 19,000 Rs तक है

Wiko Hi Enjoy 60 5G के इस फोन की Battery कितनी है?

इस फोन मे 6000 MAH की बड़ी battery है जो 22.5 watt के चार्जर के साथ आता है